हल्द्वानी: क्रिकेट भारत में केवल खेल नहीं ब्लकि धर्म है। साल 1983 को कपिल देव की टीम ने इंग्लैंड में जो किया उसने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर ही बदल दी। उस जीत ने पूरे भारतवर्ष को भरोसा दिलाया कि आने वाला कल उनका होना वाला है। किसी पता था कि 3 दशक बाद भारतीय टीम क्रिकेट के सभी प्रारूपों में राज करेगी।
1983 विश्वकप को अपने नाम कपने वाली टीम के हीरो पूर्व क्रिकेट मदन लाल हल्द्वानी स्थित शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में कांप्लेक्स का उद्घाटन करने के लिए 25 जनवरी को पहुंच रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर मदन लाल भारतीय क्रिकेट जगत में काफी विख्यात नाम है। वो साल 1983 में विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो भारतीय टीम के कोच और मुख्य चयनकर्ता भी रहे। मौजूद वक्त में वो युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की टिप्स और स्पोर्ट्स विशेषज्ञ के तौर पर न्यूज चैनल्स पर दिखाई देते हैं।
पूर्व क्रिकेटर मदन लाल के हल्द्वानी पहुंचने के विषय में हल्द्वानी स्थित शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल जोशी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट में मदन लाल का काफी अहम योगदान रहा है। उनसे मिलने और उन्हें सुनने के लिए हम काफी उत्सुक है।
उन्होंने बताया कि खेल में युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल हर वक्त तैयार रहता है। हमारे स्कूल परिसर में खिलाड़ियों के लिए तमाम वो सुविधा मौजूद है जो खिलाड़ियों को निखरने के लिए चाहिए होती है। क्रिकेट ही नहीं हमारी कोशिश रहती है कि विभिन्न खेलों में बच्चों को मंच दिया जाए। इस मौके पर शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल चेयरमैन रमेश शर्मा, डायरेक्टर सुनील जोशी और प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी मौजूद रहे।