Uttarakhand News

IPL स्टार क्रिकेटर आकाश मधवाल शादी के बंधन में बंधे, पहाड़ी रीति रिवाज से संपन्न हुआ समारोह

Ad

Cricketer: Marriage: Aakash Madhwal: Uttarakhand: Mumbai Indians:भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना चुके उत्तराखंड निवासी तेज गेंदबाज आकाश मधवाल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी आकाश मधवाल ने 32 वर्ष की उम्र में सुमन नौटियाल के साथ विवाह कर लिया है। यह शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ एक निजी और सादगीपूर्ण समारोह में संपन्न हुई, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल हुए।

शादी की तस्वीरों में आकाश और सुमन दोनों बेहद खुश नजर आए। दोनों का सरल और शांत अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लंबे समय तक एक-दूसरे को समझने और जानने के बाद दोनों ने सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को नया नाम दिया। शादी की खबर सामने आते ही क्रिकेट जगत और सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं।

घरेलू क्रिकेट से IPL तक का सफर

आकाश मधवाल का क्रिकेट सफर मेहनत और धैर्य की मिसाल है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत घरेलू क्रिकेट से की। 8 नवंबर 2019 को उत्तराखंड की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी20 डेब्यू करने के बाद उन्होंने 25 दिसंबर 2019 को रणजी ट्रॉफी के जरिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखा।

21 फरवरी 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट-ए डेब्यू कर उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपनी काबिलियत साबित की। लगातार अच्छे प्रदर्शन का ही नतीजा रहा कि 2023 से पहले उन्हें उत्तराखंड टी20 टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई, जो उनके नेतृत्व कौशल और परिपक्वता को दर्शाता है।

IPL में 2023 बना टर्निंग पॉइंट

आईपीएल में आकाश मधवाल का सफर संघर्षों से भरा रहा। 2021 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े और 2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में शामिल किया। हालांकि, शुरुआती सीजन में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके।

लेकिन 2023 का आईपीएल उनके करियर के लिए यादगार साबित हुआ। उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा। एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट लेकर उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया, जो उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जाता है। इसी प्रदर्शन ने उन्हें रातों-रात पहचान दिलाई और वह मुंबई इंडियंस के भरोसेमंद गेंदबाज बनकर उभरे। अब आकाश मधवाल अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं। फैंस को उम्मीद है कि निजी जीवन की इस खुशी का असर उनके क्रिकेट करियर पर भी सकारात्मक रूप से देखने को मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top