Uttarakhand News

गलत हाथों में है उत्तराखंड क्रिकेट,पृथ्वी सिंह नेगी ने महिम वर्मा पर लगाए गंभीर आरोप !

Ad

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया और पूर्व कोच वसीम जाफर प्रकरण को लेकर पहले से चर्चाओं में रहने वाला संघ अब वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर सुर्खियों में है। इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई भी जारी है। संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ने पूर्व सचिव महिम वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्रिकेट के नाम पर आने वाले बजट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में 4.5 करोड़ रुपये बिना उनके हस्ताक्षर के ही पास कर दिए गए। इतना ही नहीं, 35 लाख रुपये केले खाने के नाम पर खर्च दिखाए गए। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में पृथ्वी नेगी ने कई खुलासे किए और संघ पर गंभीर आरोप भी लगाए।

नेगी ने आरोप लगाया कि महिम वर्मा के घर पर ही संघ से जुड़े सभी बिल तैयार होते हैं और उनकी अनुमति के बिना कोई निर्णय नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध करते हैं उन्हें लॉबी बनाकर धीरे-धीरे साइडलाइन कर दिया जाता है।

पूर्व कोषाध्यक्ष ने आगे कहा कि बीसीसीआई ने राज्य के युवाओं को बेहतर मंच देने के लिए मान्यता दी थी, लेकिन संघ गलत हाथों में चला गया। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में बाहर के लोगों को भी सदस्य बनाया गया है। टिहरी क्रिकेट एसोसिएशन में सहारनपुर से लोगों को शामिल करने का उदाहरण भी उन्होंने दिया।

नेगी ने यहां तक आरोप लगाया कि खिलाड़ियों को खिलाने के लिए पैसों की मांग की जाती है। उनके मुताबिक, संघ के खिलाफ अब तक 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें गाजियाबाद और फरीदाबाद में दर्ज मामले भी शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि इन मामलों को ‘मैनेज’ कर लिया गया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस पूरे विवाद का केंद्र महिम वर्मा और उनका परिवार है, जिन्होंने अपने घर के लोगों को सदस्य भी बना रखा है। पृथ्वी सिंह नेगी ने सीएयू के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड का खेल पहाड़ के बच्चों के लिए है, इसे किसी का निजी व्यवसाय नहीं बनने दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top