अल्मोड़ा: कुमाऊं विश्व विद्यालय के एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष की मौत हो गई है। उनकी मौत सिंदग्ध हालातों में जहर खाने से हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है। मगर असली कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएंगे।
दरअसल बीते दिन एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष हिमांशु कांडपाल को तबीयत खराब होने के बाद जिला अस्पताल लाया गया था। संदिग्ध हालात में अस्पताल लाए जाने के बाद उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आकर बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लिया।
बता दें कि साल 2015 में हिमांशु ने एसएसजे परिसर में छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद पर चुनाव जीता था। उन्हें जानने वाले बताते हैं कि हिमांशु बहुत ही मिलनसार थे। इसी वजह से परिजनों और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है। कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया तो मामला जहर खाकर आत्महत्या करने का है। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिससे असल बात पता लगेगी।