ऋषिकेश: पर्यटन के लिहाज से उत्तराखंड को बेस्ट माना जाता है। दिल्ली समेत अन्य जगह से हर वीकेंड पर सैलानी उत्तराखंड आते हैं। कोई नैनीताल, कोई मसूरी, औली तो कोई हरिद्वार, ऋषिकेश पहुंचता है। सब खुशियां मनाने और छुट्टियां बिताने यहां आते हैं। लेकिन दिल्ली से उत्तराखंड आ रहे चार दोस्तों की खुशियां पर इस बार किसी की नजर लग गए। चार में से दो दोस्त चीला नहर में डूब गए। जिनका अबतक कोई पता नहीं लगा है।
दरअसल बीते दिन दिल्ली निवासी चार दोस्त हरिद्वार से चीला वाले रास्ते से होकर ऋषिकेश आ रहे थे। शाम को लगभग पांच बजे इनमें से एक युवक 25 वर्षीय प्रमोद पुत्र विनोद निवासी नगली विहार नजफगढ़ दिल्ली, चीला नहर की तरफ पानी लेने गया। तभी उसका पैर फिसला और वो नहर में बहने लगा। इसी दौरान उसका 25 वर्षीय साथी नमक पंकज पुत्र अनूप सिंह निवासी सेक्टर 16 बी, बीएसएफ फ्लैट, द्वारिका नई दिल्ली उसे बचाने के लिए कूद गया।
थोड़ी देर में दोनों ही नहर में डूबकर गायब हो गए। बाकी बचे दो दोस्त निशांत और कमल निवासी नजफगढ़ ने तुरंत स्थानीय लोगों से मदद मांगी। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को सूचित किया गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर आकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मगर दोनों का पता नहीं चल सका है। रेस्क्यू टीम के मुखिया एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ऋषिकेश के बैराज क्षेत्र में विभाग की ओर से अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इसी वजह से फाटकों को बंद किया गया गई। गंगा का पूरा पानी इस दौरान चीला की ओर से भीमगौड़ा में छोड़ा जा रहा है। इस कारण से पानी नहर में काफी ज्यादा है। रेस्क्यू में भी इसीलिए दिक्कतें आ रही हैं। मंगलवार को भी रेस्क्यू अभियान चलाने की बात टीम द्वारा कही गई थी।