हल्द्वानी: लामाचौड़ स्थित डीपीएस स्कूल का समरकैंप सुर्खियों में हैं। विद्यार्थियों की छुट्टियों के कुछ दिन, उन्हें ज्ञान देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। समरकैंप के चौथे दिन विद्यार्थियों को स्वर संगीत का प्रशिक्षण दिया गया । विद्यालय संगीत शिक्षिकाकुमारी प्रीति तिवारी एवं मुकेश तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक गीतों की धुन में सराबोर कर प्रशिक्षित किया ।
वाद्य संगीत प्रशिक्षक चंद शेखर पंत एवं विद्यालय प्रशिक्षक घनश्याम जोशी ने विद्यार्थियों को ड्रम, पियानो
,हारमोनियम ,तबला, कांगो, गिटार आदि का वाद्य प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया ।
नृत्य प्रशिक्षिका मनीषा रावत एवं ट्विंकल वर्मा ने विद्यार्थियों को क्लासिकल नृत्य,पाश्चात्य नृत्य,जुम्बा,बॉलीवुड नृत्य का प्रशिक्षण दिया। नाट्य प्रशिक्षिका कल्पना वाल्दिया द्वारा स्वतंत्रता के संघर्ष ,अंग्रेजों के अत्याचार, कर प्रणाली एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित नाट्य विधाओं हेतु प्रशिक्षित किया गया । विद्यार्थियों के द्वारा अपनी -अपनी नाट्य प्रतिभा को उद्घाटित किया गया। विद्यार्थियों ने पूर्ण रुचि से इन सभी प्रशिक्षणों में प्रसन्नता पूर्वक भाग लिया ।
विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख डॉ एन.एस.भैंसोरा, वरिष्ठ सलाहकार श्री सी.एम. उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य श्रीमती भारती सिंह
ने कार्तिक किरौला एवं रुद्राक्ष नेगी को बधाई दी। विद्यालय निदेशक तुषार उपाध्याय जी ने कार्तिक किरौला एवं रुद्राक्ष नेगी को सम्मानित किया और विद्यार्थियों को प्रशिक्षकों से ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जन करने हेतु प्रेरित किया ।