नैनीताल: राज्य में साइबर क्राइम के मामले कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब तो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है। परिचित के नाम की आईडी बनाकर पैसे मांगे जा रहे हैं और कई लोग इस जाल में फंस चुके हैं। नैनीताल में भी एक मामला सामने आया है और पीडित को 15 हजार का नुकसान हो गया है। नगर में एक पत्रकार की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर परिचित से 15 हजार रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। वहीं इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद पत्रकार से पुलिस को सूचित किया है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। पढ़ना जारी रखें…
यह भी पढ़ें: हाथरस रेप केस ने देश को हिलाया, बेटी के लिए भारत मांगे इंसाफ
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के दो युवकों की IPL ने खोली किस्मत,एक जीत ने बनाया लखपति
जानकारी के अनुसार सोमवार करीब शाम सात बजे किसी व्यक्ति की ओर से नगर के एक पत्रकार के नाम की नई आईडी बनाकर उसके परिचितों को मैसेज भेज दिए। मैसेज में परिचितों से रुपयों की मांग की गई। जिसके बाद एक परिचित की और से बिना पूछताछ के दिए गए अकाउंट नंबर में 15 हजार रुपये डाल दिए। पढ़ना जारी रखें…
यह भी पढ़ें: बुधवार से शुरू होगी 5 राज्यों के लिए उत्तराखंड रोडवेज बस सेवा, किराये पर नजर डालें
यह सिलसिला और आगे चलता इससे पहले किसी परिचित ने पत्रकार को फोन कर इस बात की सूचना दी। जिसके बाद पत्रकार ने अपने सभी परिचित लोगों को फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक क्लोन की जानकारी दी। वहीं कई परिचितों ने बताया कि ठग ने उनसे भी रुपयों की मांग की। जिसके बाद पत्रकार ने तल्लीताल थाने में मामले की जांच के लिए शिकायती पत्र दिया है। तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पढ़ना जारी रखें…
ऐसे रखें जा सकते हैं फेसबुक अकाउंट सुरक्षित
फेसबुक में प्राइवेसी सेटिंग का इस्तेमाल करें। प्रोफाइल फोटो भी लॉक करें। किसी गेम, ऑटो पोस्ट, लाइकर को फेसबुक अकाउंट से ना जोड़ें। आईडी बनाते हैं तो उसका रिकवरी ऑप्शन अपने पास रखें। मोबाइल ऐप में आने वाली आवंछित लिंक खोलने से बचें। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में फ्री वाईफाई का इस्तेमाल ना करें।