Uttarakhand News

उत्तराखंड: 18 गांवों के 1500 ग्रामीणों के दो करोड़ रुपए लेकर फरार पोस्ट मास्टर गिरफ्तार


देहरादून:पहाड़ों में रहकर पैसा कमाना और उसे जोड़ना बेहद मेहनत का काम है। फिर भी अपने भविष्य के लिए यहां रहने वाले लोग पैसा जोड़कर तरह-तरह की योजनाओं में इंवेस्ट करते हैं, ताकि उनका कल सुरक्षित रह सके। पटूड़ी गांव के ग्रामीण भी ऐसा ही कर रहे थे। वो अपने नजदीकी थाती धनारी पोस्ट ऑफिस में अलग-अलग योजनाओं में अपना पैसा लगा रहे थे। फिर एक दिन उन्हें पता चला कि उनकी गाढ़ी कमाई पर ऐश तो कोई और काट रहा है, जबकि उनके पासबुक पर हो रही एंट्री फर्जी है। जानकारी होने पर अन्य लोगों ने भी अपने खातों की पड़ताल की, तो रकम गायब मिली। इस पर धर्मेंद्र रावत ने पुलिस में आरोपी पोस्टमास्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले का खुलासा होने पर करीब दो करोड़ रुपये का हेरफेर सामने आ रहा है। डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर को निलंबित कर मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है। आरोपी पोस्टमास्टर धर्म सिंह शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में 9 माह बाद खुले डिग्री कॉलेज, छात्रों को कोरोना की जांच रिपोर्ट लाना जरूरी

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:अच्छी खबर: स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों की बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा कर रहे ग्रामीणों को गड़बड़झाले की ख़बर तब लगी जब कुछ ग्रामीण अपने खातों से पैसे निकालने पहुंचे। उन्हें पता चला कि उनके खातों में 90 फीसदी रकम तो जमा ही नहीं हुई थी। अनुमान के मुताबिक पोस्ट ऑफिस से 18 गांवों के 1500 ग्रामीणों के लगभग डेढ़ करोड़ रुपये गायब थे। मामले का खुलासा होने पर करीब दो करोड़ रुपये का हेरफेर सामने आ रहा है। डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर को निलंबित कर मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है। डुंडा पुलिस चौकी इंचार्ज संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार को आरोपी पोस्टमास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व में इसके खिलाफ भादंसं की धारा 409 तथा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। डाक विभाग की प्रारंभिक जांच में गबन की पुष्टि होने तथा जाली पासबुक एवं दस्तावेज तैयार किए जाने पर आरोपी पोस्टमास्टर के खिलाफ मुकदमे में धारा 467, 468 एवं 471 का इजाफा किया गया है। न्यायालय में उसकी पेशी के बाद ग्रामीणों को उनके खातों से निकाली गई धनराशि मिलने की उम्मीद जगी है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में बढ़ने वाली है ठंड, विभाग ने चार जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

यह भी पढ़े:पिता का हो गया था निधन,मुश्किल समय में नवीन भट्ट ने खुद को किया मजबूत, बने सेना में अफसर

To Top