
Urban Health : Wellness Center : Ayushman Arogya Mandir : Free Medical Services : Haldwani : Uttarakhand News : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर रोड, देवलचौड़ और गौजाजाली में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर “आयुष्मान आरोग्य मंदिर” का शुभारंभ महापौर गजराज बिष्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।
महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र में कुल 10 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर प्रशिक्षित एमबीबीएस चिकित्सकों की टीम प्रतिदिन सामान्य रोगों की जांच, परामर्श और उपचार की निःशुल्क सुविधाएँ प्रदान करेगी।
उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाइयाँ, गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, वरिष्ठ नागरिकों की नियमित स्वास्थ्य जांच और एनसीडी (हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं कैंसर) की प्राथमिक जांच और परामर्श की सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी। इन सभी सेवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
महापौर ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर राज्य सरकार और नगर निकाय की संयुक्त पहल हैं…जिनका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में आम नागरिकों को घर के पास सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। इस पहल से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती सुनिश्चित होगी।






