
Sunil Kanwal: Cycling Challenge: Kashmir to Kanyakumari: Adventure: Ultra-Endurance: Haldwani: Uttarakhand News:अगर दिल में जोश, जुनून और कुछ कर गुजरने की चाहत हो…तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। हल्द्वानी के सुनील कनवाल ने यही साबित किया। सुनील ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4249 किलोमीटर की कठिन साइकिल यात्रा सिर्फ 16 दिनों में पूरी की। 1 नवंबर को श्रीनगर से शुरू हुई यह यात्रा 16 नवंबर को कन्याकुमारी में समाप्त हुई। इस चुनौतीपूर्ण सफर में कुल 150 साइकिलिस्ट शामिल थे…और हर दिन उन्होंने 200 से 300 किलोमीटर की दूरी तय की।
सुनील ने कहा कि दिन में उन्हें 16-17 घंटे साइकिल चलानी होती थी और रात में केवल 2-5 घंटे की नींद मिलती थी। खाने में प्रोटीन और हाई कार्ब डाइट का खास ध्यान रखा गया और पानी की मात्रा भी नियमित रूप से बनाए रखी जाती थी। हर रास्ते की अपनी चुनौती थी तीखी धूप, ऊँची चढ़ाई, घाट और बदलते मौसम ने इस सफर को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया।
सुनील बागेश्वर मूल के और फिलहाल हल्द्वानी निवासी IT और ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में पीजी करने के बाद बेसिक, एडवांस और सर्व एड व रेस्क्यू माउंटेनियरिंग के कोर्स पूरे कर चुके हैं। करीब 17 साल से वे ट्रैवल और टेक्नोलॉजी दोनों फील्ड में सक्रिय हैं। वर्तमान में वे टूर्स बाय लोकल्स से फ्रीलांसर के रूप में जुड़े हैं और अपनी एडवेंचर कंपनी “Polestar Adventures” भी चला रहे हैं।
सुनील खुद एक अनुभवी माउंटेनियर, मैराथन रनर और अल्ट्रा-एंड्योरेंस एथलीट हैं। पिछले दो दशकों में उन्होंने कई ट्रायथलॉन, साइक्लिंग और अल्ट्रा रनिंग इवेंट्स में हिस्सा लिया। उनके लिए ये सिर्फ कोई चुनौती नहीं…बल्कि जीने का तरीका है। उनका मानना है कि फिटनेस सिर्फ शरीर के लिए नहीं…बल्कि मानसिक और मानसिक ताकत की असली पहचान है।






