Uttarakhand News: Haldwani : Motinagar: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) द्वारा घोषित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में हल्द्वानी के मोतीनगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर के छात्र अमित कश्यप ने कमाल कर दिखाया। अमित ने इंटरमीडिएट की साइंस स्ट्रीम में 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर टॉप किया है।

अमित की यह उपलब्धि केवल अंकों की कहानी नहीं है, यह उस जुनून, मेहनत और आत्मविश्वास की कहानी है जो हर युवा के भीतर छिपी होती है। आर्थिक परिस्थितियाँ ठीक नहीं थीं — परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें पार्ट टाइम नौकरी भी करनी पड़ी। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी, बल्कि अपने हालातों को चुनौती समझकर निरंतर अध्ययन जारी रखा।
आज अमित ने साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी परिस्थिति राह का रोड़ा नहीं बन सकती। उनके माता-पिता और गुरुजनों की आंखों में गर्व और खुशी की चमक है, और पूरे विद्यालय एवं क्षेत्र में उत्सव का माहौल है।
अमित का सपना है – डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना। उनका यह सपना अब और भी मजबूत हो गया है, क्योंकि उन्होंने पहले ही एक कठिन राह पार कर ली है। अमित की यह कहानी हम सभी के लिए प्रेरणा है। चाहे हालात जैसे भी हों, अगर मन में लगन हो और लक्ष्य स्पष्ट हो, तो सफलता जरूर मिलती है। कभी भी अपने सपनों से समझौता मत कीजिए – क्योंकि मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास ही असली पूंजी होती है।
