Jobs

FSSAI में इन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई


Job news: FSSAI Jobs 2024 : फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। FSSAI ने ग्रुप ए और बी लेवल की वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। अभ्यार्थी इन वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए 29 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। ( FSSAI Recruitment 2024 )

वैकेंसी डिटेल और योग्यता

FSSAI की इस वैकेंसी के जरिए असिस्टेंट डायरेक्टर के 5 और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 6 पदों को भरा जाएगा।असिस्टेंट डायरेक्ट के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव, फाइनेंस, ह्यूमन, रिसोर्स, डेवलपमेंट में काम करने 6 साल का एक्सपीरियस भी मांगा गया है। वहीं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की पोस्ट के लिए भी उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना जरूरी है। और इसमें तीन साल का अनुभव मांगा गया है।

Join-WhatsApp-Group

इतनी मिलेगी सैलरी

असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को (पे लेवल -10) 56,100 से लेकप 1,77,500 रुपये सैलरी दी जाएगी। तो वहीं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को (पे लेवल-8) 47,600 से लेकर 1,51,100 रुपये सैलरी दी जाएगी।

यहां भी भेजना है फॉर्म

इस भर्ती में उम्मीदवारों की नियुक्ति डेप्यूटेशन के जरिए की जाएगी। उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी लास्ट डेट से पहले ऑफिस में भी भेजनी होगी। जिसमें योग्यता से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेजों की फॉटोकॉपी होनी चाहिए।

To Top