Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में मदद के लिए शुरू की निशुल्क कोचिंग, अब 50 में से 41 JEE Mains में हुए सफल


Uttarakhand News: Haldwani News: Gail: Coaching:

Ad

उत्तराखंड के दूरस्थ और पहाड़ी इलाकों से आने वाले प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए आशा की किरण बना गेल उत्कर्ष हल्द्वानी केंद्र इस वर्ष भी सफलता की नई मिसाल कायम कर चुका है। जेईई मेन्स 2025 के हालिया परिणामों में इस केंद्र ने 82% सफलता दर हासिल की है, जिसमें से 50 में से 41 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है।

Join-WhatsApp-Group

यह केंद्र गेल (इंडिया) लिमिटेड की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत सीएसआरएल (CSRL) के सहयोग से वर्ष 2018 में स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य है ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के मेधावी छात्रों को नि:शुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान कर उन्हें इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करना।

अब तक यह केंद्र 237 छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है, जिनमें से 220 छात्र देश के प्रमुख संस्थानों में दाखिला पा चुके हैं। इनमें से 22 छात्र IIT और 47 छात्र NIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित हुए हैं।

गेल उत्कर्ष सुपर-50 कार्यक्रम की चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होती है। उम्मीदवार केवल उन्हीं छात्रों में से चुने जाते हैं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ₹4 लाख से कम हो और जो ग्रामीण या सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों से आते हों।

यह पहल केवल अकादमिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी जगाती है। गेल उत्कर्ष हल्द्वानी केंद्र यह सिद्ध करता है कि यदि सही मार्गदर्शन, संसाधन और अवसर मिलें, तो पहाड़ों की प्रतिभाएं भी देश और दुनिया में अपनी छाप छोड़ सकती हैं।

To Top