रुड़की: रुड़की में एक युवक और नाबालिग लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार को ना जाने दोनों के मध्य क्या बात हुई। जिसके चलते गंगनहर के पास युवक और किशोरी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। इस दौरान वहां पर किशोरी की छोटी बहन भी मौजूद थी। छोटी बहन ने बड़ी बहन को नहर में डूबते हुए देखा तो वह उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ी। तीनों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद बड़ी मशक्कत कर लोगों ने नहर में छलांग लगाकर किसी तरह युवक को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं दोनों नाबालिग बहनें अब तक लापता हैं। पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
यह भी पढ़े:45 वर्षीय साधु की हत्या, साधु के कमरे से मिली शराब की बोतले
यह भी पढ़े:हल्द्वानी:शादी से घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दो माह पहले हुई थी शादी
बता दें सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका और उसकी छोटी बहन को लेकर मोहम्मदपुर झाल पर पहुंचा। इस दौरान प्रेमी और नाबालिक प्रेमिका बातें करते रहे थे। साथ ही प्रेमिका के छोटी बहन घटना स्थल के पास खड़ी थी। तभी युवक और किशोरी बातचीत करते-करते अचानक एक साथ गंगनहर में छलांग लगा दी। इस दौरान बड़ी बहन को डूबते देख पास खड़ी छोटी बहन ने उसे बचाने का प्रयास किया और वह उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ी और लापता हो गई।
इस दौरान चीखने की आवाज सुन राहगीर वहां पहुंचे और कुछ युवकों ने भी नहर में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद लोग युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं लापता किशोरियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीईजी और एसडीआरएफ से भी बोट मंगाई है। नाबालिग बहनों की तलाश जारी है। साथ ही पुलिस की ओर से झाल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। पुलिस के अनुसार दोनों नाबालिग बहनें एक फैक्ट्री में काम करती थीं।
यह भी पढ़े:किसान समर्थन में भारत बंद,नैनीताल में व्यापारियों ने लिया फैसला
यह भी पढ़े:नैनीताल में सैलानी और नगरवासी उठाएंगे ई रिक्शा का लुफ्त,ट्रायल के लिए दो ई रिक्शा पहुंची