देहरादून: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने नई पहल की है। जीएमवीएन की पहल से सैलानियों को जल्द ही उत्तराखंड में लग्जरी बसों में सफर करने का मौका मिलेगा। जीएमवीएन ने पुरानी बस को मोड्युलेट कर के तीन लोगों के लिए होटल जैसा आराम देने की तैयारी कर ली है। जल्द ही पर्यटक कॉफी और लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़, नदी और जंगलों का दीदार कर सकेंगे। इस बस में फाइव स्टार होटल और गेस्ट हाउस की हर सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े:फिर से अस्तित्व में आएंगे लेटर बॉक्स,कर्मचारियों और चिट्ठी का हिसाब रख रहा है विभाग
यह भी पढ़े:IOCL में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
जीएमवीएन के एमडी आशीष चौहान ने कहा कि फिलहाल इन बस का किराया तय नहीं किया गया है। बस की बुकिंग के लिए पर्यटकों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। ताकि देश विदेश से भी पर्यटक इस सेवा की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकें। बता दें कि बस में सोफा, फ्रिज, टीवी और एसी समेत हर सुविधा उपलब्ध है। यात्रा के दौरान पर्यटक खाने-पीने का मजा ले सकते हैं। बसों में माइक्रोवेव भी लगा है। नहाने के लिए वॉशरूम की भी सुविधा के साथ ही यात्रियों के आराम के लिए बिस्तर लगे हैं। बसों में ब्लैक शीशे लगे हैं।
यह भी पढ़े:कोरोना हारेगा भारत जीतेगा का नारा हुआ सच,200 से करीब जिलों में 7 दिन से कोई मामला नहीं
यह भी पढ़े:इंस्पिरेशन स्कूल और ट्वीन विन की शानदार पहल, हल्द्वानी में इंटरनेशनल करियर कॉन्क्लेव शुरू