Uttarakhand News

उत्तराखंड के युवा ध्यान से करें कॉलेज का चयन, गढ़वाल विवि ने 10 डिग्री कॉलेज से तोड़ा नाता


देहरादून: इंटर उत्तीर्ण करने वाले युवा कॉलेज की तलाश कर रहे हैं। इस बीत गढ़वाल विश्वविद्यालय ने बड़ा फैसला लिया है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने 10 अशासकीय डिग्री कॉलेजों को असंबद्ध (डिएफिलिएट) कर दिया है।

इस लिस्ट में

डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून

Join-WhatsApp-Group

डीबीएस पीजी कॉलेज, देहरादून

एसजीआरआर पीजी कॉलेज, देहरादून

एमकेपी पीजी कॉलेज, देहरादून

डीडब्ल्यूटी कॉलेज, देहरादून

एमपीजी पीजी कॉलेज, मसूरी

महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज, सतीकुंड, कनखल, हरिद्वार

चिन्मय डिग्री कॉलेज, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार

बीएसएम कॉलेज, रुड़की, हरिद्वार

राठ महाविद्यालय, पैठाणी, पौड़ी

विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में 10 कॉलेजों को लेकर फैसला लिया गया। इस फैसले की सूचना केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार को भेज दी गई है। हालांकि पुराने छात्र अभी विवि का हिस्सा बने रहेंगे लेकिन नए प्रवेश गढ़वाल वीवी के अंतर्गत नहीं होंगे। दरअसल विवाद वेतन को लेकर पैदा हुआ था।  राज्य सरकार ने ये कहते हुए वेतन देने से इन्कार कर दिया था कि केंद्रीय विवि के कॉलेजों को वह अनुदान क्यों दें? आपसी बातचीत के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय ने फैसला किया है।

To Top