Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड के ओटीटी “वीडियोज अलार्म” पर गढ़वाली फिल्म ‘बिरणी आंखी’ हुई रिलीज

Ad

BirniAankhi : UttarakhandOTT : VideozAlarm : GarhwaliFilm : RegionalCinema : UttarakhandCinema : OTTRelease : PahadiCulture : DigitalCinema : IndependentFilm : उत्तराखंड के पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म “वीडियोज अलार्म” ने क्षेत्रीय सिनेमा को नई पहचान देते हुए गढ़वाली फिल्म “बिरणी आंखी” को आज रिलीज किया है। यह पहली गढ़वाली फिल्म है…जो सिनेमाघरों में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड की क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को डिजिटल मंच पर पहुंचाने की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

फिल्म के निर्माता दीपक देव सागर और निर्देशक फैसल सैफी हैं। मुख्य कलाकारों में सूरज कोटनाला, शिवानी भट्ट और अंशूल भारद्वाज शामिल हैं…जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है। फिल्म की शूटिंग कोटद्वार, दुगड्डा, लैंसडाउन, आमसौड़, फतेहपुर और दिल्ली में की गई है।

“बिरणी आंखी” पहाड़ की जिंदगी, रिश्तों की गहराई, संघर्ष और मानवीय संवेदनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करती है। फिल्म अब वीडियोज अलार्म ऐप पर उपलब्ध है…जिसे मोबाइल और टीवी पर परिवार के साथ देखा जा सकता है। भारत सहित 18 देशों में उपलब्ध यह ओटीटी प्लेटफॉर्म मात्र 99 रुपये सालाना में उत्तराखंडी सिनेमा को देश-विदेश तक पहुंचा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top