नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड के नतीजे सामने आ गए है। बालिकाओं ने एक बार फिर बाजी मारी है। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजों का ऐलान हो गया । नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे देश में अव्वल स्थान प्राप्त किया। वहीं अगर उत्तराखण्ड की बात करें तो वत्सला शुक्ला 98.4 प्रतिशत और नैनीताल के वेद त्रिपाठी और काशीपुर की आस्था मौर्या ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। देहरादून शहर में एकॉल ग्लोबल स्कूल की छात्रा वेदिका अग्रवाल ने 98 प्रतिशत अंक हालिस किए। केवी ओएनजीसी के नीलांचल जोशी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एसजीआरआर पटेल नगर की इलिजा शर्मा 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर रहीं। हल्द्वानी में आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल की गरिमा उप्रेती ने 97.8 प्रतिशत अंक पाए। गरिमा ने गणित में 100 अंक प्राप्त किए है। गरिमा ने हल्द्वानी टॉप किया है। इसके अलावा गरिमा ने अंग्रेजी में 96,हिंदी 91,फिजिक्स 95,कैमिस्ट्री 98 और फिजीकल एज्यूकेशन में 100 अंक आए है। इसके अलावा आर्यमान विक्रम बिरला इशिता वाष्णेय 96 प्रतिशत , सम्रिद्धी बहुगुणा 90.6 प्रतिशत,अंचल जोशी 92 प्रतिशत,दिव्यांश बिनवाल 90 और दिव्य कांडपाल 89प्रतिशत नंबर आए है। दिव्यांश बिनवाल ने बताया कि उन्हें थोड़े अच्छे नंबरों की उम्मीद थी लेकिन वो अपने प्रदर्शन से खुश है । उन्होंने बताया कि अगर आपकों एक मुकाम पर पहुंचना है तो निरंतर परिश्रम करना होगा तभी आप आपने जीवन का लक्ष्य पा सकेंगे।
इस साल सीबीएसई की दसवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में 8,86,506 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले साल की तुलना में 15.73 प्रतिशत अधिक थी। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्यादा थी। देश भर में 16,363 केंद्रों पर कक्षा दस और 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। देशभर में 12वीं की परीक्षा के लिए 10678 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।