Udham Singh Nagar News

अब JEE Mains में उत्तराखंड के गर्व भी चमके, हासिल किए 99 से अधिक अंक


काशीपुर: देश की कठिन से कठिन परीक्षाओं में भी उत्तराखंड के बच्चों का प्रदर्शन हमेशा तारीफ के काबिल रहता है। टॉपरों की गिनती में नहीं तो मेधावी युवाओं की लिस्ट में तो प्रदेश के बच्चों का नाम आ ही जाता है। इस बार जेईई मेंस 2023 (JEE Mains 2023 Garv Agrawal) परिणामों में ऊधमसिंह नगर जिले के गर्व अग्रवाल ने 99.17 परसेंटाइल हासिल कर पूरे प्रदेश को अपनी काबिलियत के बारे में बता दिया है।

उल्लेखनीय है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency JEE Mains 2023 results) ने इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के पहले चरण यानी जनवरी सत्र के लिए पेपर 1 (BE, BTech) का परिणाम घोषित किया था। बता दें कि एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर उपलब्ध हैं।

Join-WhatsApp-Group

इसी कड़ी में काशीपुर तहसील क्षेत्र के मूल निवासी गर्व अग्रवाल (JEE Mains Garv Agrawal Kashipur) ने जेईई मेंस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुअ 99.17 परसेंटाइल हासिल किया है। जानकारी के अनुसार गर्व की प्रारम्भिक शिक्षा मारिया अस्सुम्प्ता सीनियर सेकंडरी स्कूल, काशीपुर से ही पूरी हुई है। फिलहाल वह धुव्र पब्लिक स्कूल दिल्ली (Schooling from Delhi and Kashipur) से इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है। पूरे परिवार के लिए यह मौका खास है।

बता दें कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई के साथ ही गर्व अग्रवाल ने दक्षिणी दिल्ली के फिटजी (FIITJEE) संस्थान में जेईई की कोचिंग हेतु दाखिला लिया हुआ है। गर्व ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों (Garv Agrawal thanks his parents and teachers) को दिया है। गर्व के पिता मोहित अग्रवाल जहां एक व्यवसायी हैं। जबकि उनकी मां सुरभी भी स्वरोजगार से जुड़ी हुई हैं।

ज्ञात हो कि अबसे कुछ दिन पहले ही हमने आपको चमोली जनपद की बेटी यशस्वी पुरोहित के बारे में बताया था, जिसने जेईई मेंस परीक्षा में 99.23 परसेंटाइल प्राप्त कर परिवार का नाम रौशन किया था। मूल रूप से चमोली के कर्णप्रयाग की रहने वाली यशस्वी (JEE Mains Yashasvi Purohit) के बाद अब काशीपुर के गर्व अग्रवाल ने सिद्ध किया है कि उत्तराखंड के युवा पढ़ाई के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।

To Top