Gate Exam Updates: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के आयोजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल गेट परीक्षा IIT रुड़की द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर उपलब्ध है।
GATE 2025 परीक्षा की तारीखें
गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। चूंकि इस परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या बहुत बड़ी होती है, इसे दो शिफ्टों में बांटकर लिया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी और परीक्षा शेड्यूल चेक करें, क्योंकि गेट परीक्षा की वेबसाइट हर साल बदलती है।
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
GATE 2025 परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा, जो वीकेंड के दिनों में होंगे, ताकि कार्यरत पेशेवर भी इसमें भाग ले सकें। परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक होगा, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा।
कुल 30 पेपर होंगे
इस बार GATE 2025 परीक्षा में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे। उम्मीदवार केवल एक या दो पेपर में ही बैठ सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षा में मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ), मल्टिपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQ), और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) के सवाल होंगे। MCQ में 4 विकल्पों में से केवल एक सही होता है, जबकि MSQ में एक या अधिक विकल्प सही हो सकते हैं। NAT सवालों के लिए उत्तर वर्चुअल कीपैड का इस्तेमाल करके एंटर किए जाएंगे।
परीक्षा की तैयारी के लिए दिशा-निर्देश
GATE 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा का पैटर्न, शेड्यूल और अन्य दिशा-निर्देशों को समझने के बाद ही अपनी रणनीति बनानी चाहिए। सभी अपडेट्स और परीक्षा से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते GATE 2025 के लिए अपनी तैयारी शुरू करें और ऑफिशियल वेबसाइट से सभी जरूरी जानकारी प्राप्त करें।