Almora News

द्वाराहाट के गौरव और वैष्णवी का नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चयन

Ad

Almora: Sports: Gaurav: Vaishnavi:School Nationals: खेल के मैदान में राज्य के युवा कुछ ना कुछ ऐसा जरूर कर रहे हैं जिससे देवभूमि का नाम रौशन हो रहा है। देवभूमि को खेलभूमि में कहना गलत नहीं होगा। इसी क्रम में अब 69 वें नेशनल स्कूल गेम्स 2025 -26 में चयनित खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। ऐसा शायद ही कभी हुआ होगा कि बड़े लेवल की कोई सूची हो और उत्तराखंड के बच्चों के नाम उसमें ना हो।

अल्मोड़ा जिले के गौरव सिंह और वैष्णवी जोशी का 69 वें नेशनल स्कूल गेम्स 2025 -26 के लिए चयन हुआ है। दोनों ही ।अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कुलसीबी के विद्यार्थी हैं।

बता दें कि इन खेलों का आयोजन 27 जनवरी से 31 जनवरी तक झारखंड के रांची में होगा। गौरव सिंह और वैष्णवी जोशी बालक एवं बालिका हॉकी अंडर 17 प्रतियोगिता में नजर आएंगे। स्कूल के बच्चों के चयन के बाद क्षेत्र वासियों ने बधाई प्रेषित की है। सभी को विश्वास है कि दोनों रांची में कमाल का प्रदर्शन करेंगे और राज्य का नाम रौशन करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top