
Haldwani : BirthCertificate : DeathCertificate : DigitalRecords : OnlineRegistration : MunicipalCorporation : CRSPortal : PublicService : Transparency : RegistrarApproval : हल्द्वानी नगर निगम ने 2019 तक जारी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों को डिजिटल यानी ऑनलाइन करने की प्रक्रिया के लिए अब सीमा तय कर दी है। अब निगम महीने में अधिकतम 100 प्रमाणपत्र ही ऑनलाइन दर्ज कर सकेगा। हालांकि नागरिक चाहें तो यह प्रक्रिया स्वयं भी पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन रजिस्टार के पास पहुंचने के बाद जांच और अप्रूवल प्राप्त किया जा सकता है।
नगर निगम के अनुसार 2019 तक जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र मैनुअल तरीके से बनाए जाते थे। रिकार्ड को सुरक्षित रखने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अब सारा काम ऑनलाइन किया जा रहा है। इसी कारण रोजाना लगभग 60 से 70 लोग पुराने प्रमाणपत्र को डिजिटल कराने निगम कार्यालय आते हैं।
नगर आयुक्त पारितोष वर्मा ने कहा कि सीआरएस पोर्टल (Civil Registration System Portal) ने निगम की सीमा तय की है। इसलिए अब महीने में 100 से अधिक प्रमाणपत्र ऑनलाइन नहीं किए जा सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
गूगल पर CRS पोर्टल खोलें।
पोर्टल पर दिए Login विकल्प में जाएं और General Public पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर दर्ज करें और आवश्यक हस्ताक्षर अपलोड करें।
आवेदन रजिस्टार के पास पहुंच जाएगा।
रजिस्टार ऑनलाइन फाइल की जांच कर अनुमोदन (Approval) देंगे।
नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि इस व्यवस्था से लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा…और इच्छुक नागरिक स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।






