Nainital-Haldwani News

गौलापार निवासी पवन सम्मल को बधाई, अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप प्रोग्राम में हुआ चयन

Ad

Kaushal Academy: Haldwani: Hotel Mangement: गौलापार देवपुर सनवाल निवासी पवन सम्मल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। पवन का चयन दुबई में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए हुआ है। पवन ने विगत वर्ष नवाबी रोड स्थित कौशल एकेडमी इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (KAIIMT) में अंतर्राष्ट्रीय होटल मैनेजमेंट (IDHM) कोर्स में प्रवेश लिया था। इस कोर्स के तहत संस्थान छात्रों को दो वर्ष का विदेश इंटर्नशिप अवसर प्रदान करता है।

संस्थान के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. रवी शंकर शर्मा ने बताया कि कौशल एकेडमी आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से विंटर बैच में 100 छात्रों को निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। इच्छुक छात्र 15 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। डॉ. शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने का यह एक सुनहरा अवसर है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को वैश्विक मंच पर पहचान मिल सकेगी।

KAIIMT छात्रों का यह चयन न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गया है। पवन का दुबई इंटर्नशिप के लिए चयन इस बात का उदाहरण है कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर ग्रामीण परिवेश के युवा भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top