हल्द्वानीः सीबीएसई का 10वीं का परीक्षाफल हर माता-पिता के चेहरे की खुशी का कारण बना । वहीं कुछ ऐसे मध्यवर्गीय परिवार भी थे जिनकी खुशी बच्चों की सफलता से दोगुनी हो गई। इन में से एक पिता पूरन सिंह रौतेला भी है, जिनकी बेटी बनिता रौतेला ने समान परिवार की सुविधा के बावजूद हाईस्कूल में 96.6 अंक प्राप्त कर अपने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। बनिता का परिवार वैलेजली लॉज में रहता है। बनिता के परिवार में चाचा दान सिंह रौतेला, माता गीता रौतेला और भाई आयुष रौतेला है। बनिता के पिता पूरन सिंह रौतेला एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है।बनिता रौतेला ने गणित में 97, इंग्लिश में 98, हिंदी में 97 , एसएसटी में 95 और विज्ञान में 96 अंक प्राप्त करे। बनिता ने बताया की वह चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती है। बनिता रौतेला के घर का माहौल काफी साधारण है। वह बताती है कि वह घर में 5 घंटे पड़ती है। वह मोबाइल से भी काफी दूर रहती है। उनके घर में दो मोबाइल है वह भी की-पैड वाले है। बनिता को डांसिंग पसंद है।
साहस होम्योपैथिक की इस टिप्स से दूर होगी लिवर की परेशानी
बनिता का परिवार काफी सरल स्वभाव का है। उनके परिवार में पिता पूरन सिंह रौतेला और चाचा दान सिंह रौतेला घर का लालनपोषण करते है। बनिता के सफल परिणाम ने यह साबित किया है कि सफलता के लिए सुविधा होना जरूरी नहीं होता अगर व्यक्ति चाहे तो वह अपनी लगन के दम पर भी सफलता हासिल कर सकता है। जिसका उदहारण बनिता ने अपनी लगन से दिया है।