
हल्द्वानी: डहरिया क्षेत्र में संचालित GMFX GLOBAL LIMITED नामक कंपनी के जरिए निवेश के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक निवेशक से लाखों रुपये हड़प लिए गए।
कपिल कॉलोनी, बड़ी मुखानी निवासी पार्थ परासर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कंपनी के संचालक बिमल रावत और उनकी पत्नी रुबी रावत ने उन्हें बाजार ट्रेडिंग में निवेश कर 25 से 30 महीनों में रकम दोगुनी करने का भरोसा दिया था। साथ ही हर माह 8 प्रतिशत रिटर्न देने का आश्वासन भी दिया गया। इन दावों पर भरोसा कर शिकायतकर्ता ने नवंबर और दिसंबर 2024 में दो किश्तों में कुल 10 लाख रुपये कंपनी में लगाए।
शिकायत के अनुसार, निवेश के बाद केवल 1 लाख 90 हजार रुपये मूलधन और उतनी ही राशि ब्याज के रूप में वापस की गई, जबकि शेष 8 लाख 10 हजार रुपये अब तक नहीं लौटाए गए। पीड़ित का आरोप है कि रकम लेने के बाद आरोपी टालमटोल करने लगे और संपर्क से बचने लगे, जिससे धोखाधड़ी का शक गहरा गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली हल्द्वानी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने कंपनी संचालक बिमल रावत को तलब कर गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस निवेश योजना के जरिए और कितने लोगों को शिकार बनाया गया।
कुछ दिन पहले इस मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल देखी गई थी, जब कमिश्नर दीपक रावत जांच के सिलसिले में जालसाज के दफ्तर पहुंचे थे। इससे संकेत मिलता है कि मामले की परतें अभी और खुल सकती हैं।
आरोपी बिमल रावत (38 वर्ष), पुत्र भोला सिंह रावत, गोकुल धाम सोसाइटी, ईको टाउन के पास, थाना मुखानी, नैनीताल का निवासी है, जबकि उसका मूल गांव रघुली, थाना पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल बताया गया है।
यह मामला उन लोगों के लिए चेतावनी है, जो बिना कानूनी दस्तावेजों, सरकारी अनुमति या पूरी जांच-पड़ताल के ऊंचे मुनाफे के झांसे में आ जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि शॉर्टकट में पैसा कमाने की चाह अक्सर जीवनभर की कमाई को जोखिम में डाल देती है।






