देहरादून: कार्बेट टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर वन मार्ग पर दो साल बाद अब फिर से गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (जीएमओयू) की बसें दौडने के लिए तैयार हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के हस्तक्षेप के बाद मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने इस मार्ग पर बसों के संचालन की अनुमति देने के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा कार्बेट में हाल में बने गर्जिया गेट से सैलानी कार्बेट पार्क का दीदार कर सकेंगे। वन मंत्री के हाथों 26 दिसंबर को इस गेट का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही कांडा-रथुवाढाब-ढिकाला पर्यटक जोन को भी 25 दिसंबर से खोला जाएगा।
यह भी पढ़े:घर के आंगन से महिला को उठा ले गया गुलदार, घर के समीप मिला महिला का शव
यह भी पढ़े:जनता से जो वादा किया था वो कर रहे हैं DGP अशोक कुमार,एक ई-मेल से नप गए चौकी इंजार्ज
डॉ. रावत के अनुसार वर्तमान में उक्त मार्ग पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसे देखते हुए तय किया गया कि जीएमओयू को बस संचालन की अनुमति दे दी जाए। इसके बाद प्रमुख मुख्य वन संरक्षक ने पुराने आदेश को निरस्त कर दिया। इस मार्ग पर बस सेवाओं के संचालन की शुरुआत वन मंत्री डॉ. रावत, विधायक दिलीप रावत (लैंसडौन) व दीवान सिंह बिष्ट (रामनगर) की मौजूदगी में होगा। इसकी तिथि जल्द तय की जाएगी। कोटद्वार से विधायक रावत और रामनगर से विधायक बिष्ट बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।
वन मुख्यालय में इस सड़क पर जीएमओयू की बसों के संचालन का फैसला होने के बाद मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग की ओर से कांर्बेट पार्क प्रशासन से भी बस संचालन की अनुमति का आदेश जारी करने का निर्देश जारी किया। पहले इस रूट पर जीएमओयू की बस का संचालन होता था। हाईकोर्ट के आदेश पर बसों का संचालन रोक दिया गया
यह भी पढ़े:हल्द्वानी:प्राइवेट वाहनों में नेमप्लेट लगाने वालों की खैर नहीं, मिशन पर है यातायात पुलिस
यह भी पढ़े:दिल्ली में जज बनी उत्तराखंड भाजपा उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल की बहू कात्यायनी शर्मा,हासिल किया दूसरा स्थान