
Indian Bank Apprentice: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए 1500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 18 जुलाई से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाएं।
यह अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम 12 महीने का होगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान मासिक वजीफा भी मिलेगा। खास बात यह है कि पोस्टिंग की लोकेशन के आधार पर वजीफा तय होगा – महानगर और शहरी क्षेत्रों में 15,000 प्रति माह, जबकि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में तैनात उम्मीदवारों को 12,000 प्रति माह दिया जाएगा।
योग्यता:
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, यह डिग्री 1 अप्रैल, 2021 या उसके बाद पूरी की गई होनी चाहिए। यदि किसी ने इससे पहले स्नातक किया है, तो वह इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होगा।
परीक्षा का पैटर्न:
इंडियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2025 की ऑनलाइन परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो कुल 100 अंक के होंगे। परीक्षा में ये विषय शामिल होंगे:
तर्कशक्ति (15 प्रश्न, 15 अंक)
कंप्यूटर ज्ञान (10 प्रश्न, 10 अंक)
अंग्रेजी भाषा (25 प्रश्न, 25 अंक)
मात्रात्मक रूझान (25 प्रश्न, 25 अंक)
सामान्य जागरूकता, विशेषकर बैंकिंग से जुड़ी (25 प्रश्न, 25 अंक)
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी – हर गलत जवाब पर निर्धारित अंकों का 1/4 भाग काटा जाएगा।
कितनी है फीस ?
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 800
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी (दिव्यांग): 175
कब तक करें आवेदन ?
इच्छुक अभ्यर्थी 7 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय दस्तावेज सही अपलोड करें और फीस समय पर जमा करें…ताकि आवेदन रद्द न हो।
यह मौका उन युवाओं के लिए शानदार है जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ काम सीखना चाहते हैं। अगर आप भी पात्र हैं….तो आज ही आवेदन करें!
