
RRB Technician Recruitment: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन के 6238 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी www.rrbapply.gov.in पर जाकर 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक सभी क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है।
पदों का विवरण
टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल, लेवल-5): 183 पद
टेक्नीशियन ग्रेड-III (लेवल-2): 6055 पद
शैक्षणिक योग्यता:
टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल): B.Sc. (Physics/Electronics/Computer Science/IT/Instrumentation) या BE/B.Tech या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
टेक्नीशियन ग्रेड-III: 10वीं + ITI सर्टिफिकेट या फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं पास।
आयु सीमा:
ग्रेड-I: 18 से 33 वर्ष
ग्रेड-III: 18 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट)
परीक्षा पैटर्न (CBT):
कुल प्रश्न: 100 / समय: 90 मिनट
जनरल अवेयरनेस: 10 प्रश्न
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग: 15 प्रश्न
कंप्यूटर बेसिक्स: 20 प्रश्न
मैथ्स: 20 प्रश्न
बेसिक साइंस व इंजीनियरिंग: 35 प्रश्न
कट-ऑफ (योग्यता अंक):
सामान्य: 40%
OBC/SC: 30%
ST: 25%
निगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेंगे।
चयन प्रक्रिया:
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
मेडिकल टेस्ट
दस्तावेज़ सत्यापन
आवेदन शुल्क व रिफंड :
Gen/OBC/EWS: ₹500 (CBT-1 देने पर ₹400 वापस)
SC/ST/Women/EBC/Divyang: ₹250 (CBT-1 देने पर पूरी राशि रिफंड)
भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से होगा।
आवेदन कैसे करें:
वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं
“New Registration” पर क्लिक करें
नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल ID से रजिस्ट्रेशन करें
लॉगिन कर जानकारी भरें, दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें
फीस जमा करें और फाइनल सबमिट करें
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025

