Jobs

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर! DDA में बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

job
Ad

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने विभिन्न विभागों में कुल 1,732 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 6 अक्टूबर सुबह 10 बजे से शुरू हुई यह प्रक्रिया 5 नवंबर 2025 शाम 6 बजे तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी DDA की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, पटवारी, मल्टी टास्किंग स्टाफ, असिस्टेंट डायरेक्टर जैसे कुल 26 अलग-अलग कैटेगरी के पदों को भरा जाएगा।

भर्ती कार्यक्रम एक नजर में

क्र.सं.गतिविधितिथि
1आवेदन प्रारंभ6 अक्टूबर 2025
2अंतिम तिथि5 नवंबर 2025 (शाम 6 बजे)
3परीक्षा आयोजनदिसंबर 2025 – जनवरी 2026 (संभावित)

रिक्त पदों का विवरण (कुछ प्रमुख पद)

पदपद संख्या
मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-मंत्रालयी)745
माली282
जूनियर सचिवालय सहायक199
जूनियर इंजीनियर (सिविल)104
पटवारी79
अनुभागीय अधिकारी (बागवानी)75
जेई (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)67
स्टेनोग्राफर ग्रेड D44
योजना सहायक23
सहायक निदेशक (योजना)19
अन्य पदशेष

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है:

10वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर डिग्री तक के उम्मीदवार पात्र हैं।

इंजीनियरिंग पदों के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा/BE/B.Tech आवश्यक है।

नायब तहसीलदार के लिए स्नातक के साथ कानून की डिग्री को वरीयता दी जाएगी।

सुरक्षा अधिकारी के लिए शारीरिक मापदंड भी अनिवार्य हैं।

आयु सीमा अधिकतर पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित है (पदवार अंतर संभव)।

विस्तृत पात्रता जानकारी के लिए DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञापन नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

वेतनमान और पे लेवल

DDA द्वारा जारी वेतन विवरण के अनुसार:

कुछ पदों पर लेवल-11 के तहत 67,700 से 2,08,700

वहीं लेवल-10 में 56,100 से 1,77,500 तक का वेतनमान निर्धारित है।

MTS और क्लरिकल ग्रेड के पदों के लिए वेतन लेवल-1 से लेवल-4 तक होगा।

कैसे करें आवेदन?

वेबसाइट पर जाएं: dda.gov.in

Recruitment सेक्शन में जाएं

इच्छित पद चुनें और “Apply Online” पर क्लिक करें

आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क जमा करें

आवेदन को Submit करके प्रिंटआउट निकाल लें

नोट…..

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में मान्य होंगे।

CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा।

परीक्षा की तारीखें और एडमिट कार्ड जारी करने की सूचना अलग से दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top