
UttarakhandNews : UPNews : ElectricBus : EbusService : Ghazibad : Muzaffarnagar : Moradabad : Kotdwar : BusConnectivity : PublicTransport : यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पुरानी बसों और अनिश्चित समय-सारणी से परेशान लोग अब आरामदायक और नियमित यात्रा का फायदा उठा सकेंगे। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए नई इलेक्ट्रिक बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। इससे मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, नजीबाबाद और कोटद्वार जाने वाले यात्रियों को सीधी और आरामदायक यात्रा मिलेगी।
पहले चरण में 38 ई-बसें शामिल
परिवहन निगम ने पहले चरण में कुल 38 ई-बसें संचालन में शामिल की हैं। इनमें से चार पहले से मथुरा रूट पर चल रही थीं, जबकि अब चार नए रूटों पर सुबह और शाम कुल 12 ई-बसें चलाई जा रही हैं। सभी बसें कश्मीरी गेट और कौशांबी डिपो से संचालित होंगी।
रूट और किराया तय
कश्मीरी गेट – मुजफ्फरनगर (157 किमी) 325 रुपये
कौशांबी – मुरादाबाद (165 किमी) 365 रुपये
कश्मीरी गेट – कोटद्वार (256 किमी) 564 रुपये
कौशांबी – नजीबाबाद (शाम के समय 2 ई-बसें) 433 रुपये
जनवरी से कौशांबी-कोटद्वार रूट भी शुरू
परिवहन विभाग ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह से कौशांबी-कोटद्वार रूट पर भी ई-बस सेवा शुरू होगी। कौशांबी डिपो पर चार्जिंग स्टेशन चालू हो गया है….जिससे आने वाले समय में ई-बस नेटवर्क और भी बढ़ाया जाएगा।
यात्रियों को अब नियमित और पर्यावरण के अनुकूल बस सेवा का लाभ मिलेगा….जिससे लंबी दूरी की यात्राएं आसान और आरामदायक होंगी।






