
RailwayUpdate : LuxarStation : Amrit Bharat & Durgiana Express : Stop : Uttarakhand : यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी रेलवे ने अमृत भारत और दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेनों के लक्सर स्टेशन पर ठहराव की नई समयसारिणी जारी कर दी है। लंबे समय से यात्रियों और स्थानीय लोगों की मांग रही थी कि इन दोनों साप्ताहिक ट्रेनों को लक्सर में रोका जाए…जिससे उन्हें यात्रा में सुविधा मिल सके।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सहरसा-छैहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस अब हर मंगलवार शाम 6:32 बजे लक्सर स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद अमृतसर के छैहरटा स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन बुधवार सुबह 6:21 बजे लक्सर पहुंचेगी।
इसी तरह, कोलकाता से अमृतसर जाने वाली साप्ताहिक दुर्गियाना एक्सप्रेस भी अब लक्सर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन बुधवार सुबह 9:42 बजे लक्सर पहुंचेगी और दो मिनट ठहरने के बाद अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में गुरुवार को अमृतसर से कोलकाता जाते समय यह ट्रेन दोपहर 12:18 बजे लक्सर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ठहराव से यात्रियों को समय की बचत होगी और लक्सर क्षेत्र के लोगों के लिए यात्रा करना आसान हो जाएगा।






