Haridwar News

यात्रियों के लिए खुशखबरी : जल्द इस रूट पर शुरू होगी रोडवेज बस सेवा

Ad

RoorkeeBusService : LaksarRoute : RoadwaysUpdate : PublicTransport : UttarakhandTravel : PassengerConvenience : रुड़की और लक्सर के बीच रोडवेज बस सेवा शुरू होने वाली है। लंबे समय से यात्रियों की इस रूट पर सीधी बस की मांग को देखते हुए डिपो प्रबंधन ने बस संचालन का निर्णय लिया है। मंगलवार को औपचारिक अनुमति मिलने के बाद बस सेवा नियमित रूप से शुरू हो जाएगी।

रोडवेज रुड़की डिपो को हाल ही में पर्वतीय डिपो से छह पुरानी बसें मिली हैं। इन बसों में से एक पहले भगवानपुर क्षेत्र में डाला गया था और अब लक्सर रूट पर एक बस चलाई जाएगी। इससे लक्सर जाने वाले यात्रियों को सीधे और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा।

लक्सर रूट पर बस सेवा शुरू होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित होंगे। रोजमर्रा के काम, शिक्षा और नौकरी के लिए लोगों को अब हरिद्वार तक जाने की जरूरत नहीं होगी…जिससे समय और खर्च दोनों बचेंगे। डिपो प्रभारी एजीएम अमिता सैनी ने कहा कि यात्रियों की बढ़ती मांग के अनुसार भविष्य में इस रूट पर अतिरिक्त बसें भी चल सकती हैं।

26 जनवरी के बाद रूट कोड फीड कर बस का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यह कदम स्थानीय यात्रियों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित सुविधा साबित होने वाला है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top