
Big Relief for Freedom Fighters Families in Dehradun
देहरादून: देहरादून में ज़िला प्रशासन की ओर से आयोजित बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के दौरान जब सेनानियों की पहली पीढ़ी के परिजनों ने स्मार्ट सिटी और रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की मांग रखी…तो जिलाधिकारी ने तुरंत सकारात्मक कदम उठाया।
उन्होंने मौके पर ही आदेश जारी करते हुए स्मार्ट सिटी बसों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के लिए फ्री यात्रा की सुविधा लागू कर दी। इस फैसले के बाद बैठक में मौजूद परिजन खुश नज़र आए और जिला प्रशासन का आभार जताया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश हैं कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके उत्तराधिकारी हमारे लिए सर्वोपरि हैं। उन्होंने बताया कि इस नई सुविधा की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के लिए स्मार्ट सिटी बसों में विशेष फ्लेक्स भी लगाए जा रहे हैं…ताकि किसी को जानकारी की कमी के चलते इसका लाभ लेने में दिक्कत न हो।
प्रशासन के इस फैसले से न सिर्फ सेनानियों के परिजनों का सम्मान बढ़ा है…बल्कि शहर में भी इसे एक सराहनीय कदम के तौर पर देखा जा रहा है।






