
UTTARAKHAND NEWS : प्रदेश में जल्द ही डॉक्टरों की कमी कम होने वाली है। स्वास्थ्य विभाग के 287 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए शासन ने उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेज दिया है। इनमें 231 पदों पर सीधी भर्ती और 56 पद बैकलॉग के हैं।
सरकार का उद्देश्य है कि नियुक्त किए जाने वाले डॉक्टर प्रदेश के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात हों, ताकि पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सकें। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी और राज्य सरकार हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।






