Nainital-Haldwani News

Good News: तीनपानी से नारिमन तक सड़क सुधारीकरण अभियान शुरू

HALDWANI NEWS
Ad

UttarakhandNews: RoadImprovement: Haldwani: UUSDA: TrafficRelief: UrbanDevelopment: JointInspection: Infrastructure: हल्द्वानी से अच्छी खबर है। तीनपानी से नारिमन तक प्रस्तावित सड़क सुधारीकरण कार्य को लेकर मंगलवार को नगर निगम, राजस्व, सिंचाई, विद्युत, जल संस्थान, PWD और UUSDA की संयुक्त निरीक्षण टीमों ने स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमणों की पहचान की गई और इन्हें नियमानुसार हटाने का निर्णय लिया गया। संबंधित कमेटी जल्द ही चिन्हीकरण का कार्य प्रारंभ करेगी…जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटवाए जाएंगे। साथ ही सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रही विभिन्न विभागों की अवस्थापनाओं को शिफ्ट करने का भी निर्णय लिया गया है। UUSDA द्वारा इस प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने की जानकारी दी गई।

संयुक्त निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, और UUSDA प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सड़क सुधार कार्य के पूर्ण होने के बाद क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और आम जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top