Dehradun News

अच्छी ख़बर: उत्तराखंड को मिलने जा रही 170 KM नई रेल लाइन की बड़ी सौगात!

job
Ad

Uttarakhand Rail Project

देहरादून: उत्तराखंड के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है! केंद्र सरकार ने राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में 170 किलोमीटर लंबी टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर काम शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए राज्य सरकार को औपचारिक सहमति देने के लिए पत्र भी भेजा गया है। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी सामने आई। जल्द ही राज्य सरकार की ओर से भी केंद्र को सहमति पत्र भेजा जाएगा, जिससे इस बहुप्रतीक्षित परियोजना पर काम की राह खुल जाएगी।

टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को कुमाऊं के रेल नेटवर्क विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। परियोजना का अंतिम सर्वेक्षण पहले ही पूरा हो चुका है और अब अगला चरण राज्य सरकार से चर्चा का है। माना जा रहा है कि एक बार औपचारिक अनुमति मिलते ही काम तेजी से शुरू हो जाएगा।

गढ़वाल-कुमाऊं के बीच रेल कनेक्टिविटी की नई शुरुआत
इस परियोजना के पूरा होने से राज्य के कर्णप्रयाग और बागेश्वर जैसे पहाड़ी शहर रेल से जुड़ जाएंगे, जिससे गढ़वाल और कुमाऊं के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा। वहीं, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के 2026 तक पूरे होने की संभावना है, जो राज्य में रेल यात्रा को और भी सुगम बनाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए तेज़ी से काम करने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि इस परियोजना से जुड़ी सभी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन पर काम शुरू करने के लिए सभी जरूरी कदम तेज़ी से उठाए जा रहे हैं।

धामी ने यह भी बताया कि ऋषिकेश-उत्तरकाशी और देहरादून-सहारनपुर रेल लाइनों की अंतिम DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) भी तैयार की जा रही है। केंद्र सरकार भी राज्य में रेल नेटवर्क को मज़बूत करने के लिए पूरा सहयोग कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top