
Uttarakhand Roadways : Online Ticket Booking : Online Bus Ticket Discount : Uttarakhand Transport Corporation : उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए राहत भरी खबर दी है। अब निगम की बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करने पर किराए में 10% की छूट मिलेगी। यह योजना नियमित यात्रियों, शादी समारोह या पर्यटन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए लागू होगी।
जानकारी के अनुसार मई माह में हुई बैठक में निगम ने लीन सीजन यानी जनवरी से मार्च और अगस्त, सितंबर व दिसंबर की अवधि में बस किराए में छूट देने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दी थी। इसके तहत 28 नवंबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में ग्रुप टिकट और रिटर्न जर्नी डिस्काउंट की योजना शुरू कर दी गई है।
निगम के महाप्रबंधक संचालन क्रांति सिंह ने बताया कि यदि कोई यात्री किसी गंतव्य के लिए टिकट बुक करता है….तो उसे 10% की छूट मिलेगी। वहीं ग्रुप टिकट पर तीन टिकट तक पूरा किराया देना होगा…जबकि चौथे टिकट पर 10%, पांचवे पर 12% और छठवें पर 15% की छूट दी जाएगी।
यात्रियों के लिए यह योजना उनके यात्रा खर्च में राहत देने के साथ-साथ ऑनलाइन बुकिंग को भी बढ़ावा देगी।






