गोरखपुर : फैजाबाद की तरफ से गोरखपुर आ रहे तीन वाहनों से पुलिस ने 4.87 क्विंटल गाजा बरामद किया है। यह बरामदगी बस्ती जिले में छावनी थाना क्षेत्र के रामजानकी तिराहा के पास से शुक्रवार की देर शाम चेकिंग के दौरान हुई है। इसमें एक बोलेरो, एक लग्जरी कार और एक ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। बस्ती स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व थानाध्यक्ष छावनी संतोष कुमार सिंह की संयुक्त टीम शुक्रवार की शाम चेकिंग कर रही थी। उसी समय फैजाबाद की तरफ से आ रही एक बोलेरो पुलिस को देखकर अचानक रुक गई। उसके बाद वह तेजी के साथ पीछे की तरफ चलने लगी। पुलिस ने देखा तो दौड़ाकर बोलेरो को रोका। उसमें सवार दो लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो कुछ साफ-साफ नहीं बता पाए। पुलिस ने जब उसने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि बोलेरो में गांजा हैं।
पीछे आ रहे एक ट्रक व एक कार में भी गांजा रखा हुआ है जो उड़ीसा से लाया जा रहा है। इसकी सप्लाई बस्ती, संतकवीरनगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज आदि जिलों मे होना है। उसके बाद आ रही कार को भी पुलिस ने रोका। कार रुकते ही ट्रक भी आते हुए दिखाई पड़ा। उसे भी रोक लिया गया। पुलिस ने तीनों वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान सभी वाहनों से चार क्विंटल 87 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा को पैकेट बनाकर बोरे में रखा गया था। पुलिस के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत लगभग पचास लाख रुपये आकी गई है। पुलिस ने दुबौलिया थाना क्षेत्र के श्रवणपुर गाव निवासी रामधनी चौधरी, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के संगहा गाव निवासी सुनील चौधरी, इसी थाना क्षेत्र के चितरगड़िया गाव निवासी सबरे आलम और पुत्तीलाल और कोतवाली क्षेत्र के कटरा दिवानी कचहरी निवासी राजकुमार मद्देशिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक बस्ती संकल्प शर्मा द्वारा सराहनीय कार्य के लिए स्वाट टीम प्रभारी सुधीर सिंह, थानाध्यक्ष छावनी संतोष कुमार सिंह समेत पूरी टीम को 25 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया ।