BAGESHWAR NEWS: राज्य के युवा अपनी काबिलियत से कुछ ऐसा कर देते हैं जिसकी चर्चा हर जगह होती है। बागेश्वर के कपकोट में स्थित एक सरकारी स्कूल पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्कूल के 22 विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। बागेश्वर जिले में स्थित कपकोट आदर्श प्राथमिक विद्यालय के 22 बच्चों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराए गए छठी व 9वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा पास की है।
एनटीए ने नतीजों को अपनी वेबसाइट पर डाला तो एक ही स्कूल के 22 बच्चों ने परीक्षा में कामयाबी हासिल कर सभी को चौका दिया। पूरे देश में आदर्श राजकीय प्राथमिक स्कूल कपकोट की चर्चा हो रही है। सुपर 30 क्लासेंज के बारे में सभी ने सुना था लेकिन उत्तराखंड के सरकारी स्कूल की बच्चों ने बता दिया कि संसाधन कम होने के बाद भी वह कुछ ऐसा कर सकते हैं जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे। बता दें कि विगत आठ जनवरी 2023 ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हुई थी।
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी विद्यालय के क्वालिफाइड छात्रों को सफलता पर बधाई देते हुए अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक केडी शर्मा और समस्त शिक्षक पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बने हैं।