Uttarakhand News

उत्तराखंड:जो सरकारी स्कूलों में नहीं होगा वो प्राइवेट में हो सकता है, विभाग ने दी है छूट


देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी स्कूलों में इस शिक्षा सत्र नवीं व ग्यारहवीं के बच्चों की गृह परीक्षाएं बेशक नहीं होंगी, लेकिन प्राइवेट स्कूलों को इसकी छूट होगी। इस शिक्षा सत्र में गृह परीक्षाएं नहीं होंगी। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार नवीं और ग्यारहवीं के बच्चों की गृह परीक्षाएं होती हैं। लेकिन इस बार ये परीक्षाएं नहीं होंगी और उन्हें बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। हालांकि प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा लेने की छूट होगी।

यह भी पढ़े:दिल्ली में जज बनी उत्तराखंड भाजपा उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल की बहू कात्यायनी शर्मा,हासिल किया दूसरा स्थान

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े: नैनीताल:प्रेमी के साथ कार में मिली पत्नी तो पति खोया आपा, प्रेमी भागा तो पत्नी को पीटा

बतादें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के एक से पांचवीं तक के बच्चों की परीक्षाएं नहीं होती हैं, उनको मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाता है। जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों के मासिक टेस्ट के आधार पर उनका मूल्यांकन कर उन्हें प्रोन्नत किया जाता है। कुल मिलाकर इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य कक्षाओं परीक्षाएं नहीं होगीं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसे देखते हुए इस बार दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं के लिए शीतकालीन अवकाश में कटौती की जा सकती है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ.सोहन माजिला ने कहा कि विभाग की ओर से इस बार शीतकालीन अवकाश घोषित नहीं किया जा रहा है। जिससे शिक्षकों में नाराजगी है।

यह भी पढ़े:घर के आंगन से महिला को उठा ले गया गुलदार, घर के समीप मिला महिला का शव

यह भी पढ़े:जनता से जो वादा किया था वो कर रहे हैं DGP अशोक कुमार,एक ई-मेल से नप गए चौकी इंजार्ज

To Top