Uttarakhand News

पर्यटन से जुड़े कर्मचारी व ई रिक्शा चालकों को उत्तराखंड सरकार 1-1 हजार रुपए देगी


पर्यटन से जुड़े कर्मचारी व ई रिक्शा चालकों को उत्तराखंड सरकार 1-1 हजार रुपए देगी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट ने पर्यटन से जुड़े लोगों को राहत देने का फैसला किया है। पर्यटन कारोबार से जुड़े लगभग दो लाख 43 हजार लोगों को सरकार एक -एक हजार रुपये की मदद करेगी। इससे पूर्व में भी राज्य सरकार पर्यटन से जुड़े इन लोगों को एक हजार की आर्थिक मदद कर चुकी है।

यह भी पढ़े:आर्मी लवर के लिए खुशखबरी:कुमाऊं रेजीमेंट में 28 दिसंबर से सेना भर्ती रैली

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: महिलाएं परिवार संग स्टार्टअप भी चला सकती हैं, ग्राम प्रधान प्रियंका पांडे की कहानी

बता दें कि कुछ दिन पूर्व कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय में पर्यटन कारोबार से जुड़े होटल इंडस्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी, ई रिक्शा चलाने वाले लोग, ऑटो चलाने वाले पंजीकृत लोग इन सभी को राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर व्यापार प्रभावित होने के चलते इन सभी के आर्थिक नुकसान को देखते हुए सरकार ने यह मदद करने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया था अब यह प्रक्रिया अनलॉक की ओर बढ़ रही है। जिससे धीरे धीरे पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। वहीं इससे पूर्व सभी गति विधियां प्रभावित हो चुकी थी। जिसके चलते लोगों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा था।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: सिनेमा हॉल, थियेटर और पार्क खुलेंगे, डीएम लेंगे कोचिंग सेंटर्स पर फैसला

यह भी पढ़े:उत्तराखंड पुलिस के जवान मोहन सिंह रावत ने MPL ड्रीम 11 में जीते 5 लाख रुपए

To Top