Uttarakhand News

पंतनगर यूनिवर्सिटी शुरू करेगी 8 नए सर्टिफिकेट कोर्स, घर बैठे ले सकते हैं क्लास


रुद्रपुर: गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के राजकीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना में जल्द ही 8 नए सर्टिफिकेट कोर्स संचालित होने वाले हैं। वर्तमान में विवि फिलहाल 10 विभिन्न विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स कर रहा है। जानकारी के अनुसार आठ नए कोर्स ऑनलाइन होंगे। छात्र देश विदेश में बैठ कर इस कोर्स को कर सकते है। कृषि महाविद्यालय के डीन डाक्टर शिवेंद्र कुमार कश्यप ने बताया कि सर्टिफिकेट कोर्स को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है। कामकाजी सहित अन्य लोग सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश,शहर में लगाए जाएंगे 400 CCTV कैमरे

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:रुद्रप्रयाग की बेटी को मिला बॉलीवुड में काम,फिल्म एनीमल में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

बता दें कि विवि प्रैक्टिकल एप्रोचेज फार डाइट, लिवलीहुड सिक्योरिटी थ्रो इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम, इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन, प्रोटेक्टेड कल्टीवेशन फार हार्टिकल्चर क्राप्स, नर्सरी प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट, मास प्रोडक्शन ऑफ इंपार्टेंट बायोएजेंट व सेरीकल्चर कोर्स संचालित होंगे। यह कोर्स 25 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। विवि ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। कोर्स करने के लिए ई कंटेंट मिलेगा।

एक सप्ताह में पांच लेक्चर, एक वीडियो लेक्चर व एक घंटे का वेबिनार होगा। साथ ही परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आइडीपी पंतनगर के फेसबुक या इंस्टाग्राम आइडीपी पंतनगर पेज पर संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक छात्र दूरभाष नंबर 9557389696 या 05944-233095पर सोमवार से शनिवार नौ से पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:सरकारी नौकरी की तलाश है तो ठहर जाइए, हल्द्वानी लाइव लेकर आया है बेरोज़गार युवाओं के लिए बड़ी खबर

यह भी पढ़े:कलाकारों को दूसरे राज्य जाने की ज़रूरत नहीं,नैनीताल में बनेगा ओपन थियेटर

To Top