हरिद्वार: जनपद में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीती ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हरिद्वार के पथरी शराब कांड में 12 ग्रामीणों की मौत हुई थी। इसी के आरोप में पुलिस ने ग्राम प्रधान बबली को गिरफ्तार किया था। लोगों का कहना है कि अगर उनकी गलती थी तो पुलिस ने चुनाव निपट जाने तक इंतजार क्यों किया।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान पथरी क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ में कच्ची शराब पीने की वजह से 12 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। इस मामले में पहले तो प्रशासन ने बहाने बनाए मगर मौत का आंकड़ा एकाएक बढ़ने लगा तो प्रशासन भी हरकत में आ गया। इसी संबंध में पुलिस ने ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी बबली के पति बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था।
बता दें कि बबली व बिजेंद्र के भाई नरेश की तलाश चल रही थी। बुधवार को मतगणना में पता चला कि बबली एक वोट से चुनाव जीत गई। शराब कांड की आरोपित बबली चुनाव जीती तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि बबली व उसके परिवार के साथ अन्याय हुआ है। इसी वजह से सभी ने उसे ग्राम प्रधान भी चुना है। पथरी थाना अध्यक्ष पवन डिमरी ने कहा कि बबली की तलाश जारी थी। अब उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।