Rudraprayag News

केदारबाबा का बुलावा ! पैसे जोड़कर अपनी आमा को 2100 कमी दूर से यात्रा पर लाया पोता

news source- amar ujala

देहरादून: चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। प्रशासन भी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं एक पोता अपनी दादी को लेकर चारधाम यात्रा पर पहुंचा है। वो 7 साल पहले चारधाम पहुंचा था। यहां सुखद अनुभव हुआ तो उन्होंने प्रण लिया कि अपनी दादी को उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जरूर लेकर आएंगे।

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रहने वाले अशोक सात साल पहले बदरीनाथ की यात्रा पर पहुंचे थे। लोगों ने उनसे केदारनाथ यात्रा करने को कहा तो वह केदारनाथ भी पहुंचे। फिर क्या था, केदारनाथ यात्रा से रौम-रौम प्रसन्न हो गया तो उन्होंने लौटते समय दादी को चारधाम यात्रा कराने की मन्नत मांगी। उन्होंने सात साल तक पैसे इकट्ठा किए और अब चारधाम यात्रा के लिए निकल पड़े हैं।

Join-WhatsApp-Group

अनंतपुर निवासी युवा अशोक कुुमार (24) ने एक ढाबे में नौकरी करते है। साल 2016 में बदरीनाथ की यात्रा पर आया था। उन्होंने अपनी यात्रा लिफ्ट मांगकर पूरी की थी। बदरीनाथ यात्रा के बाद वह केदानाथ पहुंचे और एक अलग की ऊर्जा उनके अंदर थी। लौटते समय उन्होंने दादी को चारधाम यात्रा कराने का प्रण लिया।

यात्रा के लिए उन्होंने सात साल तक पैसे जमा किए और इस बार अपनी दादी को बस से ऋषिकेश लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने तीनों धामों के लिए पंजीकरण भी करा लिया है। अशोक की 80 वर्षीय दादी भी चारधाम की यात्रा को लेकर काफी खुश हैं। वह पहली बार चारधाम यात्रा पर आई हैं।

To Top