
देहरादून: दिवाली से पहले उत्तराखंड के हजारों राशन विक्रेताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। लंबे समय से लाभांश और भाड़े के भुगतान का इंतजार कर रहे 9030 राशन विक्रेताओं को अब उनका बकाया जल्द ही मिल सकता है। केंद्र सरकार ने इसके लिए ₹27.13 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी कि यह राशि राज्य को प्राप्त हो चुकी है। विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इस केंद्रीय धनराशि में राज्य सरकार का हिस्सा जोड़कर राशन विक्रेताओं को शीघ्र भुगतान किया जाए।
मंत्री ने बताया कि कुछ दिन पहले विधानसभा स्थित सभागार में राशन विक्रेताओं के संगठन से बातचीत हुई थी…जिसमें दिवाली से पहले भुगतान शुरू करने का भरोसा दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि शेष बकाया और भाड़े की राशि को लेकर केंद्र सरकार से लगातार संपर्क बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के छह जिलों के विक्रेताओं का भुगतान अक्टूबर 2024 से और सात जिलों का जनवरी 2025 से बकाया चल रहा है। इस बीच राशन विक्रेता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने मांग की है कि विक्रेताओं को जल्द से जल्द पूरा भुगतान किया जाए…जिससे वे भी त्योहार में राहत महसूस कर सकें।






