Jobs

IBPS Clerk भर्ती के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब पहले से ज्यादा पद, जल्दी देखें डिटेल

IBPS Clerk Recruitment
Ad

IBPS Clerk Vacancy 2025: बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क भर्ती 2025 में रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है। अब उम्मीदवारों के लिए कुल 13,533 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

संस्थान ने बताया कि यह संशोधन जनशक्ति समीक्षा बैठक और भाग लेने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से प्राप्त अतिरिक्त आवश्यकताओं के आधार पर किया गया है। इससे पहले कुल 10,277 पद निकाले गए थे, जिनमें अब 3,200 से अधिक पदों की बढ़ोतरी की गई है।

किन बैंकों में मिलेगी नियुक्ति

उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पास करने के बाद देश के कई प्रमुख सरकारी बैंकों में नौकरी पा सकते हैं। इनमें शामिल हैं…

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

पंजाब नेशनल बैंक

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

केनरा बैंक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

इंडियन ओवरसीज बैंक

यूको बैंक

इंडियन बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक

जल्द जारी होगा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 4 और 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी। अब उम्मीदवार इसके परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और योग्यता स्थिति जैसी जानकारी होगी।

वेतन और भत्ते

आईबीपीएस क्लर्क पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों का प्रारंभिक मूल वेतन ₹24,050 होता है। अनुभव और सेवा काल के साथ यह वेतन ₹64,480 तक बढ़ सकता है। इसके अलावा कर्मचारियों को मकान किराया भत्ता (HRA), महंगाई भत्ता (DA) और विशेष भत्ता भी दिया जाता है।

मुख्य परीक्षा का पैटर्न

मुख्य परीक्षा की अवधि 120 मिनट (2 घंटे) होगी, जिसमें 155 प्रश्नों के लिए कुल 200 अंक निर्धारित हैं। प्रश्न निम्नलिखित विषयों से पूछे जाएंगे…..

विषयप्रश्नअंक
जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस4050
जनरल इंग्लिश4040
रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड4060
क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड3550

परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी…हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। मुख्य परीक्षा के बाद लोकल लैंग्वेज टेस्ट आयोजित किया जाएगा, लेकिन जिन उम्मीदवारों ने संबंधित राज्य की भाषा 10वीं या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ी है, उन्हें यह टेस्ट नहीं देना होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट केवल मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top