Jobs

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कई राज्यों में निकाली भर्ती, 21 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन


Job News: सरकारी बैंक नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) एक शानदार अवसर लेकर आया है। बैंक ने सर्किल बेस्ड एग्जीक्यूटिव (Circle Based Executive) के 51 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार 21 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी IPPB की आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Join-WhatsApp-Group

राज्यवार वैकेंसी का विवरण

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की यह भर्ती भारतीय डाक विभाग, संचार मंत्रालय के अंतर्गत की जा रही है। अलग-अलग राज्यों में कुल 51 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। राज्यवार रिक्तियों का विवरण नीचे दिया गया है—

राज्यवैकेंसी
छत्तीसगढ़03
असम03
बिहार03
गुजरात06
हरियाणा01
जम्मू-कश्मीर02
महाराष्ट्र, गोवा04
नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र20
पंजाब01
राजस्थान01
उत्तराखंड02
उत्तर प्रदेश01
तमिलनाडु-पुडुचेरी, केरल04
कुल51

योग्यता और आवश्यक शर्तें

  • उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना अनिवार्य है।
  • राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • अन्य आवश्यक विवरण अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।
To Top