
UCO Bank Recruitment 2025: ग्रेजुएशन पूरी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। यूको बैंक (UCO Bank) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। बैंक ने कुल 531 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
योग्यता और आयु सीमा:
अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद जारी मार्कशीट और प्रोविजनल/फाइनल डिग्री सर्टिफिकेट 01 अप्रैल 2021 या उसके बाद जारी होना चाहिए। आयु सीमा: 1 अक्टूबर 2025 को आवेदक की आयु 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। यानी जन्म 02 अक्टूबर 1997 से पहले और 01 अक्टूबर 2005 के बाद नहीं होना चाहिए।
एप्लीकेशन फीस:
जनरल/OBC/EWS कैटेगरी: 800
PwBD कैटेगरी: 400
कैसे करें आवेदन:
- बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.in पर जाएं।
- Job Opportunities टैब पर क्लिक करें।
- अप्रेंटिस नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और नियम अनुसार आवेदन करें।
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची के माध्यम से होगा। परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे और समय 1 घंटा दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट स्टेट वाइज और कैटेगरी वाइज तैयार की जाएगी।






