Jobs

युवाओं के पास शानदार मौका, बिना परीक्षा नेशनल बैंक में मिल जाएगी नौकरी

NABARD Young Professional 2025
Ad

NABARD Young Professional Recruitment 2025 : नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने यंग प्रोफेशनल के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह अवसर उन युवाओं के लिए है जो ग्रामीण विकास, फाइनेंस, डेटा साइंस, आईटी और अन्य क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं। कुल 44 पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और इच्छुक उम्मीदवार NABARD की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2026 है। इसमे चयन एप्लिकेशन स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा ओर कोई एग्जाम नहीं होगा। चुने गए उम्मीदवार को लगभग 70,000 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी। इसकी अवधि एक साल की होगी….जिसे अधिकतम तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है।

योग्यता की बात करें तो हर फील्ड के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित हैं। इसके के लिए इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है और साइबर सिक्योरिटी या आईटी के लिए संबंधित डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग में रुचि रखने वाले डिजिटल मीडिया, मल्टीमीडिया या ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र से अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी फील्ड की योग्यता की पूरी जानकारी NABARD के आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

आयु सीमा 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए….यानी उम्मीदवार की जन्मतिथि 1 नवंबर 1995 से पहले और 1 नवंबर 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले NABARD की वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर Career Notices के लिंक पर क्लिक करके Apply Online का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण भरने होंगे। फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद आवेदन फीस 150 जमा करनी होगी। आवेदन पूरा होने के बाद इसका प्रिंट निकाल ले।

इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी और नोटिफिकेशन NABARD की वेबसाइट पर उपलब्ध है….जहां से उम्मीदवार अपनी सभी शंकाओं का समाधान पा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top