हल्द्वानी: जंगली जानवरों का आवागमन शहरों की तरफ खासा बढ़ गया है। हल्द्वानी फतेहपुर रेंज में बाघ को आदमखोर घोषित किया तो इधर पंचायत घर इलाके में एक नया मामला सामने आया है। यहां पंचायत घर के समीप आनंदपुर ग्रामसभा के हरिपुर कुँवर सिंह गांव में खेतों की तरफ गुलदार आ गया। जिसने तीन लोगों को घायल भी किया है।
गुलदार दिखने के बाद लोगों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। तो वहीं सूचना के बाद पूरे गांव में और उसके आसपास सटे क्षेत्र में दहशत भी फैल गई। इसके बाद से ही सभी लोगों ने गुलदार की धरपकड़ की कोशिशें की। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
लोगों ने खेतों में जेसीबी मशीन तक लगा दी लेकिन गुलदार फिर भी उनके हत्थे नहीं आया। वाकिए की एक वीडियो भी सामने आई है। जिसमें गुलदार भीड़ के बीच तेजी से सड़क पार करता दिख रहा है। वीडियो में लोग गुलदार को देख कर भाग रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों पहले छड़ायल नायबाद में गुलदार ने एक घर में कुत्ते को मार दिया था। वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की गई है।